इंदौर । शहर में एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर का है, जहां एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली. वहीं पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. फांसी लगाने वाली महिला एक नेपाली परिवार की है. महिला की शादी 13 साल पहले पीथमपुर में रहने वाले एक युवक से हुई थी. पिछले सात महीनों से वह पति से दूर अपने माता-पिता के घर अखंड नगर में ही रह रही थी.
छोटी बहन की शादी हो गई तो वह भी अपने ससुराल चली गई थी. महिला ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने लिखा कि वह अपने बच्चों और पति से बहुत प्यार करती है. उसने लिखा है कि वह एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी मां और एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई है. इन्हीं वजहों के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
फिलहाल सुसाइड नोट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग को भी मौके पर बुलाया और मामले की जांच करवाई. पुलिस ने परिजनों से भी मामले में बयान लिए हैं.
बता दें कि इंदौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार सुसाइड के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल बढ़ते सुसाइड के मामलों को रोकने के लिए पुलिस किस तरह के कदम उठाएगी यह तो वक्त ही बताएगा.