इंदौर। अगर आपके पास भी लॉटरी जीतने के नाम पर कोई कॉल आए, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये आपके साथ ठगी करने का एक नया तरीका है. अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इंदौर जिले के देपालपुर में एक महिला के पास कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी के नाम पर फर्जी कॉल आया है और कहा गया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है. बस आपको 12 हजार 500 रुपए पहले जमा करवाने होंगे, उसके बाद ही 25 लाख की रकम आपके पास आएगी.
इतना ही नहीं ठगी करने वाले युवक ने महिला और उसके बच्चों को अपने झांसे में लेने के लिए वीडियो कॉल पर बात भी की. वहीं जब महिला ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से इंकार किया, तो युवक ने महिला को किसी से पैसे उधार लेने की नसीहत दी. हद तो तब हो गई जब ठगी करने वाले युवक द्वारा एक सर्टिफिकेट भी बनवाया गया और उसे दिखाया भी गया. हैरानी की बात ये है कि उस फर्जी सर्टिफिकेट पर भारत सरकार की मुहर लगी हुई है, साथ ही कई बैंकों के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भी चढ़ा हुआ है और विनर का नाम और सील साइन भी नजर आ रहे हैं.
ठगी करने वाले युवक ने पीड़ित महिला के व्हाट्सएप पर दो वीडियो भी भेजे. जिसमें एक युवक और युवती कहते नजर आ रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति में हमें चुना गया, जिसके लिए पूरी टीम को हम धन्यवाद देते हैं.वहीं आरोपी युवक ने 12,500 रूपये जमा करवाने के लिये अपने खाते की डीटेल भी पीड़ित महिला को दी. जिसमें खाता धारक का नाम और खाता नम्बर दिया गया है. अमित कुमार खाता क्रमांक 33006789628 एसबीआई, आईएफसी कोड SBI 0012 536 दिया गया है और पैसा जमा करने पर तुंरत मैसेज और कॉल करने के लिए कहा गया.