ETV Bharat / state

'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी की कोशिश, आप भी हो जाएं सावधान - woman got fake call of lottery In the name of KBC

इंदौर के देपालपुर में एक महिला के पास 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर फर्जी लॉटरी का कॉल आया है. जिसमें 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने की बात कही गयी. साथ ही 12,500 रुपये जमा करने का कहा गया.

केबीसी के नाम पर लॉटरी जीतने की फर्जी कॉल
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 1:52 PM IST

इंदौर। अगर आपके पास भी लॉटरी जीतने के नाम पर कोई कॉल आए, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये आपके साथ ठगी करने का एक नया तरीका है. अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इंदौर जिले के देपालपुर में एक महिला के पास कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी के नाम पर फर्जी कॉल आया है और कहा गया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है. बस आपको 12 हजार 500 रुपए पहले जमा करवाने होंगे, उसके बाद ही 25 लाख की रकम आपके पास आएगी.

केबीसी के नाम पर लॉटरी जीतने की फर्जी कॉल

इतना ही नहीं ठगी करने वाले युवक ने महिला और उसके बच्चों को अपने झांसे में लेने के लिए वीडियो कॉल पर बात भी की. वहीं जब महिला ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से इंकार किया, तो युवक ने महिला को किसी से पैसे उधार लेने की नसीहत दी. हद तो तब हो गई जब ठगी करने वाले युवक द्वारा एक सर्टिफिकेट भी बनवाया गया और उसे दिखाया भी गया. हैरानी की बात ये है कि उस फर्जी सर्टिफिकेट पर भारत सरकार की मुहर लगी हुई है, साथ ही कई बैंकों के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भी चढ़ा हुआ है और विनर का नाम और सील साइन भी नजर आ रहे हैं.

ठगी करने वाले युवक ने पीड़ित महिला के व्हाट्सएप पर दो वीडियो भी भेजे. जिसमें एक युवक और युवती कहते नजर आ रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति में हमें चुना गया, जिसके लिए पूरी टीम को हम धन्यवाद देते हैं.वहीं आरोपी युवक ने 12,500 रूपये जमा करवाने के लिये अपने खाते की डीटेल भी पीड़ित महिला को दी. जिसमें खाता धारक का नाम और खाता नम्बर दिया गया है. अमित कुमार खाता क्रमांक 33006789628 एसबीआई, आईएफसी कोड SBI 0012 536 दिया गया है और पैसा जमा करने पर तुंरत मैसेज और कॉल करने के लिए कहा गया.

इंदौर। अगर आपके पास भी लॉटरी जीतने के नाम पर कोई कॉल आए, तो सावधान हो जाइये, क्योंकि ये आपके साथ ठगी करने का एक नया तरीका है. अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. इंदौर जिले के देपालपुर में एक महिला के पास कौन बनेगा करोड़पति यानि केबीसी के नाम पर फर्जी कॉल आया है और कहा गया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है. बस आपको 12 हजार 500 रुपए पहले जमा करवाने होंगे, उसके बाद ही 25 लाख की रकम आपके पास आएगी.

केबीसी के नाम पर लॉटरी जीतने की फर्जी कॉल

इतना ही नहीं ठगी करने वाले युवक ने महिला और उसके बच्चों को अपने झांसे में लेने के लिए वीडियो कॉल पर बात भी की. वहीं जब महिला ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए पैसे देने से इंकार किया, तो युवक ने महिला को किसी से पैसे उधार लेने की नसीहत दी. हद तो तब हो गई जब ठगी करने वाले युवक द्वारा एक सर्टिफिकेट भी बनवाया गया और उसे दिखाया भी गया. हैरानी की बात ये है कि उस फर्जी सर्टिफिकेट पर भारत सरकार की मुहर लगी हुई है, साथ ही कई बैंकों के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भी चढ़ा हुआ है और विनर का नाम और सील साइन भी नजर आ रहे हैं.

ठगी करने वाले युवक ने पीड़ित महिला के व्हाट्सएप पर दो वीडियो भी भेजे. जिसमें एक युवक और युवती कहते नजर आ रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति में हमें चुना गया, जिसके लिए पूरी टीम को हम धन्यवाद देते हैं.वहीं आरोपी युवक ने 12,500 रूपये जमा करवाने के लिये अपने खाते की डीटेल भी पीड़ित महिला को दी. जिसमें खाता धारक का नाम और खाता नम्बर दिया गया है. अमित कुमार खाता क्रमांक 33006789628 एसबीआई, आईएफसी कोड SBI 0012 536 दिया गया है और पैसा जमा करने पर तुंरत मैसेज और कॉल करने के लिए कहा गया.

Intro:युवती को आया काल
कौन बनेगा करोड़पति मैं आप जीते 25लाख। बधाई।
ब्याज से पैसा लेकर देदो फिर देते है 25 लाख

कहीं आपको भी कोई कॉल या वीडियो कॉल आए तो हो जाएं सावधान
देश में जब से मोबाइल युग आया है उसके बाद से ठगौरों ने भी नए-नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठगना शुरू कर दिया ।कोई टावर लगाने के नाम पर, कोई लाटरी में गाड़ी मिलने के नाम पर तो कोई कौन बनेगा करोड़पति में 500 लोगों में से आपको चुना गया है इस तरह से ठगोरे भोले भाले लोगो को अपना शिकार बनाने में लगे है
इस प्रकार के मैसेज तो आपने आते सुना होगा जिसके चलते कई लोग इन ठगौरों के चुंगल में फंस कर अपना लाखों रुपए भी गंवा चुके हैं ।

ऐसा ही कुछ देपालपुर की एक महिला को एक फोन कॉल आया जिसने महिला से कहा कि हम कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहे हैं और आपको बधाई हो आप 25 लाख रुपये जीत चुके हैं।
इतना ही नहीं ठगोरे युवक ने महिला और उनके बच्चों के साथ वीडियो कॉल पर बातें भी की और कहा कि आप 12 हजार 500 रुपये जैसे ही हमारे खाते में ऑनलाइन डालेंगे हम चलते चलते आपको 25 लाख रुपए भेज देंगे इतना ही नहीं ठगोरे ने यहां तक कहा कि आप किसी से भी अभी पैसा उधार ले लो क्योंकि थोड़े ही समय में आप लखपति बनने वाले हैं यह बात अभी आप किसी को बताए नहीं पैसा आने के बाद आप इसे बताइएगा और तो और सबसे बड़ी बात तो यह देखने को मिली की ठाकुरों द्वारा एक सर्टिफिकेट भी बनाया गया जिस पर भारत सरकार का अशोक स्तंभ बना हुआ है साथ ही कई बैंकों के नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर भी चढ़े हुए हैं इतना ही नहीं विनर का नाम और उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और सील साइन भी नजर आ रहे हैं साइबर क्राइम जहां एक और इस तरह के कई खुलासे करता है उसके बाद भी ऑनलाइन ठगी के यह गोरे भोली-भाली जनता से पैसा वसूलने से बाज नहीं आते इतना ही नहीं वे खुला चैलेंज करते हैं कि क्राइम पुलिस और कोई पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती आपको जहां जिसे कहना है जिसे शिकायत करना है करें !
इतना ही नहीं ठाकुरों ने महिला के व्हाट्सएप पर दो वीडियो भी भेजे जिसमें एक युवक और युवती कहते नजर आ रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति में हमें चुना गया जिसके लिए पूरी टीम को हम धन्यवाद देते हैं !

Body:अब ठगी करने वालों ने एक नया रास्ता निकाला है अब वे ठगने के नाम पर मोबाइल लगाते हैं वह कहते हैं कि कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जिओ की तरफ से 500 लोगों की डाली गई लाटरी में आप चुने गए हैं आपको 25 लाख रूपए मिलेंगे।
आम लोगों पर विश्वास जताने के लिए अब यह व्हाट्सएप पर जीएसटी गुड एंड सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन वाले लाटरी का टिकट जिस पर विनर का नाम तथा विनर अकाउंट 318767701 जिस पर गवर्नमेंट आफ इंडिया अशोक स्तंभ बना हुआ वह भेजा जाता है साथ ही दो लोगों के फर्जी वीडियो बनाकर भेजा जाता है जिसमें वह कौन बनेगा करोड़पति की ओर से हमें विनर बनाया है कहते हुए एक युवती व युवक दिखता है। फिर अगर कोई उनके चुंगल में फंसता है तो सबसे पहले यह कहते हैं कि आपको रजिस्ट्रेशन फीस 12 हजार 500 रुपये भरना है आप ऑनलाइन से पैसा जमा करें वह हमें उसकी रसीद भेजें आप की रसीद आते ही आपको 25 लाख रुपये तुरंत चलते चलते आपके खाते में डाल दिए जाएंगे।
खाता धारक का नाम व खाता नम्बर- आपको अमित कुमार खाता क्रमांक 33006789628 एसबीआई आईएफसी एसबीआई 0012 536 तुरंत जमा कराएं आता है मैसेज व काल।

ऐसा ही काल देपालपुर मे बुधवार को चेतन(संतोष बाई) को सुबह 10 बजे के लगभग फोन पर मोबाइल राजकुमार नाम के युवक का फोन आता है वह कहता है कि आपको कौन बनेगा करोड़पति में 500 भाग्यशाली लोगों में से चुना गया है जिसमें जिओ कंपनी की ओर से आपको 25 लाख रुपये दिए जा रहे हैं
आपको बधाई और आप इन पैसों को हवा में मत उड़ाना धैर्य रखकर खर्च करना आप बहुत भाग्यशाली लोगों में से एक हैं इस प्रकार का फोन आता है । फोन आने के बाद जब शिकार इनके चुंगल में फंसता है तो फिर यह अपना खेल शुरू करते हैं।

Conclusion:महिला को फोन आया कि आपको लॉटरी निकली है इस दौरान महिला के बच्चों ने जिस मोबाइल से कॉल आया था उस पर कॉल किया वह बोला कि हमारे पास क्या प्रूफ है कि हमें लाटरी निकली है वह आप कौन हैं कहां से बोल रहे हैं हमें आपसे वीडियो कॉलिंग पर बात करना है लेकिन इन ठगों ने पहले तो ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग पर बात करना कंपनी के नियम के खिलाफ बताया लेकिन महिला के बच्चे नहीं माने तब उन्होंने जीएसटी टेक्स रजिस्ट्रेशन कागज जिस पर महिला का नाम लिखकर 25 लाख रुपए की राशि भरकर व्हाट्सएप किया व 2 विनर लोगों के वीडियो भेजें व कहा कि इनको सुनाला फिर आप विश्वास करोगे और उन्होंने जब वीडियो कॉलिंग पर बात की तो बच्चे को देख ठग बड़े खुश हुए कि अब हमारा काम हो गया ।
पैसा नहीं तो उधार ले आओ- ठग द्वारा विनर महिला को बताया कि आपके पास पैसा नहीं है तो आप आधे घंटे के लिए किसी से भी 20 ,30,40, 50 टका का ब्याज दे कर पैसा ले आए आप 12 हजार 500 रुपये खाते में जैसे ही डालोगे हम तुरंत 2 मिनट के अंदर चलते चलते आपके खाते में 25 लाख रुपये की राशि भेज देंगे।

बाईट- पीड़ित महिला जिसके पास वीडियो कॉल ओर काल आए MP_IND_DEPALPUR_KBC ME AAP JITE HE 25 LAKH _BAITE_01_10064

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.