इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक महिला ने जमकर उत्पात मचाया और दुकान में तोड़फोड़ की. महिला ने एक युवक पर आरोप लगाया, कि तीन साल पहले युवक ने खुद को अनाथ बताकर उससे शादी कर ली थी, लेकिन बाद में पता चला की युवक पहले से ही शादीशुदा है. इसी कारण महिला ने युवक की दुकान पर जमकर हंगामा मचाया.
मामला भोलाराम उस्ताद मार्ग का है जहां आनंद पाटिल नामक युवक दुकान संचालित करता है, जिसने पीड़िता से साल 2017 में आर्य समाज में शादी कर ली थी. तभी से दोनों साथ रह रहे थे. दो महीने पहले पीड़िता को पता चला की उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी, जिसपर पीड़िता ने भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित आनंद की दुकान पर पहुंच कर हंगामा कर दिया.
मौके पर पहुंची भंवरकुआ पुलिस ने पीड़िता और आनंद पाटिल को थाने ले जाकर पूछताछ की, वहीं महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, और बताया कि महिला ने पहले ही आनंद के परिवार वालों से शिकायत की, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उससे मारपीट की. फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर आनंद को हिरासत में लेकर जांच कर रही है.