इंदौर। जिले के खजराना थाना इलाके के पटेल नगर में रहने वाली 22 साल की युवती ने अपने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की हाल ही में राजू नाम के युवक से शादी हुई थी. जानकारी मिली है कि युवती को परिवार के सदस्यों ने सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी थी इस बात से नाराज होकर उसने आत्म हत्या कर ली है.
जानकारी के मुताबिक युवती को उसकी भाभी ने फेसबुक पर पोस्ट न करने को कहा था साथ ही यह भी कहा था की वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर रहा करे, इसके कुछ देर बाद वह अपने कमरे में गई और कुछ देर बाद तक जब कमरे से नहीं निकली तो परिजनों ने देखा तो वह फांसी के फंदे पर मिली.
परिजनों ने पुलिस को सुचना दी और युवती को एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रिया और राजू का जनवरी में ही विवाह हुआ था, वह मूलतः बंगाल के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है, परिजनों के बयानों के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और पुलिसिया कार्रवाई भी की जाएगी.