इंदौर/छिंदवाड़ा। इंदौर प्राणी संग्रहालय में एनिमल एक्सचेंज के तहत कई वन्य जीव पहुंचे हैं. इनमें ब्लू गोल्ड मकाऊ, ग्रीन विंग्ड मकाऊ, मॉन्क पेरेकिट शामिल हैं. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जामनगर गुजरात के ग्रीन जूलॉजिकल गार्डन से आए ये मेहमान दुर्लभ प्रजाति के हैं. बीते दिनों यहां एनाकोंडा पाइथन, पॉकेट मंकी सहित अन्य दुर्लभ प्रजातियों के वन्य जीव पहुंचे थे. वहीं शुक्रवार को वन्य जीवों की दूसरी खेप प्राणी संग्रहालय पहुंची. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार एनिमल्स प्रोग्राम के तहत यह दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव आज प्राणी संग्रहालय पहुंचे हैं. इन्हें कुछ समय के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. जिसके बाद इन्हें दर्शकों के लिए खोला जाएगा. वर्तमान में पहुंचे सभी वन्यजीव दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीव हैं.
छिंदवाड़ा में निकली सनातन धर्म यात्रा : छिंदवाड़ा जिले में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा चल रही है. इस मौके पर निकाली गई विशाल सनातन धर्म यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा का ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी से स्वागत हुआ. इस दौरान जय श्री राम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए गए. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने विशाल सनातन धर्म रैली को लेकर आह्वान किया था. इसको देखते हुए धर्म रैली में भक्तों का हुजूम उमड़ा और आतिशबाजी के साथ जुलूस निकला. यह विशाल सनातन धर्म यात्रा की शुरुआत पोला ग्राउंड से कथा समाप्ति के बाद शुरू हुई. इस विशाल सनातन धर्म यात्रा में हजारों की संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए.
रिश्तों को खत्म कर रहीं वेब सीरीज, देवकीनंदन ठाकुर ने केंद्र सरकार से रखी बैन लगाने की मांग
बड़ी संख्या में मातृशक्ति हुई शामिल : रैली के दौरान पुरुष की अपेक्षा मातृशक्ति बड़ी संख्या में विशाल सनातन यात्रा में शामिल हुईं. जहां हर उम्र के लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए. वहीं मातृ शक्ति द्वारा पुष्प फेंककर रैली का अभिवादन किया गया. यह रैली नगर भ्रमण करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए श्री राम मंदिर और माता मंदिर के सामने से होते हुए वापस पोला ग्राउंड पहुंची. बता दें कि दो दिन पहले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा केंद्र सरकार से वेबसीरिज पर लगाम कसने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि वेब सीरिज से सनातन धर्म को खतरा है.