इंदौर। मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग रही. इससे बचने के लिए जरूरी है कि टेक्नोलॉजी से अपडेट रहा जाए. साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि यदि फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का नहीं है तो कोई भी व्यक्ति बग के माध्यम से आसानी से आपके फोन को हैक कर किसी भी तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे सकता है. जिसमें फोन रिकॉर्डिंग सुनने के साथ ही अलग-अलग तरह के गेजेट्स रहते हैं और हैकर्स बग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर किसी भी तरह की धोखाधड़ी कर सकता है.
पुराने फोन को हैक करना आसान
जैसे-जैसे फोन पुराना होता है वैसे वैसे बग एप्लीकेशन काफी पावरफुल होते जाता है और उसके बाद एप्लीकेशन का उपयोग कर आसानी से कोई भी हैकर आपके फोन को रिमोट प्रोसीजर के माध्यम से हैक कर सकता है और इस एप्लीकेशन के माध्यम से एंड्रॉयड फोन का पूरा डाटा जो आपके फोन में मौजूद है, जिसे हैकर हैक कर लेता. इसी के साथ आप कहां जा रहे हैं, किस से फोन बात कर रहे हैं इसकी भी जानकारी रख सकता है. हैकर पुराने फोनों को एक मैसेज भेज कर हैक कर लेते हैं. जिससे बैंक धोखाधड़ी के साथ ही आपकी पर्सनल बातचीत, व्हाट्सएप चैटिंग सब कुछ जान सकते हैं.
बचने के लिए मोबाइल में रखे लेटेस्ट फीचर्स
साइबर एक्सपर्ट अमन पांडेय का यह भी कहना है कि जिस तरह से आज-कल आसानी से किसी भी फोन को हैक कर रहे हैं, उससे बचने का एकमात्र तरीका है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का फोन उपयोग में लें और किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें. प्ले स्टोर जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर विभिन्न तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड करें. कई बार अलग-अलग जगह से एप्लीकेशन डाउनलोड करने से भी आपके मोबाइल हैक किए जा सकते हैं.
(easy to hack Android phone)