ETV Bharat / state

एंड्रायड फोन को हैक करना क्यों है आसान, क्या है बग फीचर जिससे होती है हैकिंग, जानें एक्सपर्ट की राय - mp latest news

साइबर क्राइम से बचने के लिए खुद को अलर्ट और टेक्निकली अपडेट रखना जरूरी है. साथ ही फोन का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि हैकर आसानी से इसे हैक ना कर सकें. फोन हैकिंग सहित कई जरूरी मसलों पर जानें क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट.

easy to hack Android phone
एंड्रायड फोन को हैक करना क्यों है आसान
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:35 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग रही. इससे बचने के लिए जरूरी है कि टेक्नोलॉजी से अपडेट रहा जाए. साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि यदि फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का नहीं है तो कोई भी व्यक्ति बग के माध्यम से आसानी से आपके फोन को हैक कर किसी भी तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे सकता है. जिसमें फोन रिकॉर्डिंग सुनने के साथ ही अलग-अलग तरह के गेजेट्स रहते हैं और हैकर्स बग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर किसी भी तरह की धोखाधड़ी कर सकता है.

एंड्रायड फोन को हैक करना क्यों है आसान
बग के जरिए फोन हैकिंग
प्रदेश में फोन टैपिंग सहित साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में साइबर एक्सपर्ट अमन पांडेय का कहना है कि बग एक एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी मोबाइल फोन को आसानी से हैक किया जा सकता है. बग एक एप्लीकेशन होता है जो आसानी से हर एंड्रायड फोन में उपलब्ध रहता है, लेकिन कई एंड्रायड कंपनियां समय-समय पर अपडेट वर्जन देती रहती है जिसके कारण कोई भी हैकर आसानी से मोबाइल को हैक नहीं कर पाता है.

पुराने फोन को हैक करना आसान
जैसे-जैसे फोन पुराना होता है वैसे वैसे बग एप्लीकेशन काफी पावरफुल होते जाता है और उसके बाद एप्लीकेशन का उपयोग कर आसानी से कोई भी हैकर आपके फोन को रिमोट प्रोसीजर के माध्यम से हैक कर सकता है और इस एप्लीकेशन के माध्यम से एंड्रॉयड फोन का पूरा डाटा जो आपके फोन में मौजूद है, जिसे हैकर हैक कर लेता. इसी के साथ आप कहां जा रहे हैं, किस से फोन बात कर रहे हैं इसकी भी जानकारी रख सकता है. हैकर पुराने फोनों को एक मैसेज भेज कर हैक कर लेते हैं. जिससे बैंक धोखाधड़ी के साथ ही आपकी पर्सनल बातचीत, व्हाट्सएप चैटिंग सब कुछ जान सकते हैं.


सावधान!ऑनलाइन नौकरी तो नहीं खोज आप, एक गलती पर साइबर ठग खाली कर सकते हैं अकाउंट, MP में सक्रिय हैं कई गिरोह


बचने के लिए मोबाइल में रखे लेटेस्ट फीचर्स
साइबर एक्सपर्ट अमन पांडेय का यह भी कहना है कि जिस तरह से आज-कल आसानी से किसी भी फोन को हैक कर रहे हैं, उससे बचने का एकमात्र तरीका है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का फोन उपयोग में लें और किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें. प्ले स्टोर जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर विभिन्न तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड करें. कई बार अलग-अलग जगह से एप्लीकेशन डाउनलोड करने से भी आपके मोबाइल हैक किए जा सकते हैं.

(easy to hack Android phone)

इंदौर। मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम पर लगाम नहीं लग रही. इससे बचने के लिए जरूरी है कि टेक्नोलॉजी से अपडेट रहा जाए. साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि यदि फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का नहीं है तो कोई भी व्यक्ति बग के माध्यम से आसानी से आपके फोन को हैक कर किसी भी तरह की धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे सकता है. जिसमें फोन रिकॉर्डिंग सुनने के साथ ही अलग-अलग तरह के गेजेट्स रहते हैं और हैकर्स बग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर किसी भी तरह की धोखाधड़ी कर सकता है.

एंड्रायड फोन को हैक करना क्यों है आसान
बग के जरिए फोन हैकिंग
प्रदेश में फोन टैपिंग सहित साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच ईटीवी भारत से खास बातचीत में साइबर एक्सपर्ट अमन पांडेय का कहना है कि बग एक एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी मोबाइल फोन को आसानी से हैक किया जा सकता है. बग एक एप्लीकेशन होता है जो आसानी से हर एंड्रायड फोन में उपलब्ध रहता है, लेकिन कई एंड्रायड कंपनियां समय-समय पर अपडेट वर्जन देती रहती है जिसके कारण कोई भी हैकर आसानी से मोबाइल को हैक नहीं कर पाता है.

पुराने फोन को हैक करना आसान
जैसे-जैसे फोन पुराना होता है वैसे वैसे बग एप्लीकेशन काफी पावरफुल होते जाता है और उसके बाद एप्लीकेशन का उपयोग कर आसानी से कोई भी हैकर आपके फोन को रिमोट प्रोसीजर के माध्यम से हैक कर सकता है और इस एप्लीकेशन के माध्यम से एंड्रॉयड फोन का पूरा डाटा जो आपके फोन में मौजूद है, जिसे हैकर हैक कर लेता. इसी के साथ आप कहां जा रहे हैं, किस से फोन बात कर रहे हैं इसकी भी जानकारी रख सकता है. हैकर पुराने फोनों को एक मैसेज भेज कर हैक कर लेते हैं. जिससे बैंक धोखाधड़ी के साथ ही आपकी पर्सनल बातचीत, व्हाट्सएप चैटिंग सब कुछ जान सकते हैं.


सावधान!ऑनलाइन नौकरी तो नहीं खोज आप, एक गलती पर साइबर ठग खाली कर सकते हैं अकाउंट, MP में सक्रिय हैं कई गिरोह


बचने के लिए मोबाइल में रखे लेटेस्ट फीचर्स
साइबर एक्सपर्ट अमन पांडेय का यह भी कहना है कि जिस तरह से आज-कल आसानी से किसी भी फोन को हैक कर रहे हैं, उससे बचने का एकमात्र तरीका है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का फोन उपयोग में लें और किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें. प्ले स्टोर जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग कर विभिन्न तरह की एप्लीकेशन डाउनलोड करें. कई बार अलग-अलग जगह से एप्लीकेशन डाउनलोड करने से भी आपके मोबाइल हैक किए जा सकते हैं.

(easy to hack Android phone)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.