इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक स्कूल में काम करने वाले अनिल पाल का उसके ही परिचितों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद युवक की कनपटी पर पिस्टल लगाकर फिरौती की रकम मांगी गई थी. युवक के परिजनों ने मामले की शिकायत हीरानगर पुलिस को दी. पुलिस ने कई कॉल डिटेल और लोकेशन खंगालने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि आरोपी पश्चिम बंगाल के थे और अनिल को जानते थे. आरोपियों ने अनिल को फोन कर घर बुलाया. चारों लोगों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया इसके बाद आरोपियों ने युवक की कनपटी पर पिस्टल रखी और फिरौती के लिए परिजनों को वीडियो कॉल कर दिया. आरोपी फिरौती की रकम लेकर फरार होने की नियत से अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है.