इंदौर । इंदौर की कल की तस्वीरें कश्मीर की तरह नजर आ रही थीं. पत्थरबाजों ने हिंदुस्तान के दिल कहे जानेवाले मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी हरकत से इंसानियत को शर्मसार किया. जिनकी जान के ये दुश्मन बने बैठे थे उन्हें धरती का भगवान कहा जाता हैं. कोरोना ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है, ऐसे वक्त में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ही हैं जो किसी सैनिक की तरह देश की हिफाजत में लगे हुए हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर ये डॉक्टर इंदौर के टाटपट्टी इलाके में लोगों का इलाज करने गए थे. इन पत्थरबाजों को इनकी आवभगत करनी चाहिए थी, लेकिन वाहवाही की जगह इनका स्वागत पत्थरों से किया गया.
घटना से उठते कई सवाल
अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये पूरी घटना हुई क्यों. जब हमने पड़ताल की तो एक चौंकानेवाली बात सामने आई. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए इलाके में ये अफवाह फैलाई गई, कि जो डॉक्टर आ रहे हैं वो जहर का इंजेक्शन लगाने आ रहे हैं. जिसके बाद ही इलाके में डॉक्टरों के आने पर लोगों ने उनके साथ ऐसा सलूक किया.
इन्होंने की निंदा
देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने भी इस घटना की कड़ी निंदी की और कहा कि इस घटना से देश के सामने इंदौर की गर्दन शर्म से झुक गई है.मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने सब को हिला के रख दिया. प्रदेश के मामा कहे जानेवाले सीएम तो इतने नाराज हो गए कि सभी आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने के निर्देश दिए.
हैरान करने वाली घटना
वाकई में ये तस्वीरें बेहद हैरान और परेशान करने वाली है. साथ ही कई सवाल भी खड़े करती हैं कि आखिर इन डॉक्टरों और नर्सों की गलती क्या थी. क्या देश को स्वस्थ रखने का इनका जिम्मा इन पत्थरबाजों को इतना नागवार गुजरा कि ये इनकी जान के दुश्मन बन गए.