इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिलेभर में 21,684 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. जिले में अब तक इंदौर में 531 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इन हलातों में जहां शहर को अनलॉक कर दिया गया है. वहीं शहर के बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब व्यापारिक संगठन शहर में संक्रमण स्थिति को रोकने के लिए सामने आए हैं. इंदौर के करीब 45 से अधिक व्यापारिक संगठनों द्वारा सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार स्वैच्छिक रूप से लॉकडाउन करने को लेकर कलेक्टर को सहमति पत्र सौंपा है.
वहीं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने शाम 6:00 बजे के बाद बाजार बंद करने की भी बात कही है. बीते दिनों अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर से मुलाकात कर शहर के हालातों को लेकर स्वैच्छिक लॉकडाउन की बात कही थी. अब शनिवार और रविवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा स्वैच्छिक लॉकडाउन रखा जाएगा. जिसके तहत व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा जाएगा.
बता दें कि, बीते कुछ दिनों से शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वर्तमान में शहर के मुख्य बाजारों में माने जाने वाले नावेल्टी बाजार, कपड़ा बाजार , इलेक्ट्रॉनिक बाजार, टाइल्स और सेनेटरी वेयर, मारोठिया बाजार सहित कई होलसेल बाजार शनिवार और रविवार को बंद रखे जाएंगे.
गुरुवार देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 436 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इंदौर में संक्रमितों की संख्या 21,684 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 531 मरीजों की मौत हो चुकी है. इंदौर में 17,727 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल इंदौर में 3,957 मरीज एक्टिव हैं.