इंदौर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी द्वारा जारी किए गये संकल्प पत्र को मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने महज जुमलेबाजी करार दिया है. बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुये साधौ ने कहा कि देश जुलमों पर नहीं विकास पर चलता है. उन्होंने पूछा कि क्या हुआ उन वादों का जिनके तहत 15 लाख और सालाना दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गयी थी.
इंदौर पहुंचीं मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जब उनके पिता विधायक थे तब बीजेपी ने किसानों को सुई देने से लेकर ट्रैक्टर देने के दावे किए थे, जो आज तक पूरे नहीं हुए. बड़वाह में जब तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह आए थे, तब उन्होंने कहा था मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों के 51 हजार तक के कर्ज माफ किए जाएंगे, लेकिन शिवराज सरकार बनने के बाद कुछ नहीं हुआ.
प्रदेश की संस्कृति मंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग जुमलेबाज हैं. उन्होंने कहा मोदी जी ने अपने खास 15-20 लोगों का कर्जा माफ किया है. बाकी देश की जनता को जीएसटी और नोटबंदी की परेशानी में झोंक दिया. इतना ही नहीं जब इनसे इंटरव्यू के दौरान मीडिया तो लोग पूछते हैं कि चुनावी वादों का क्या हुआ तो भाजपा के नेता स्वीकार करते हैं कि राम मंदिर और 370 धारा हटाने जैसी बातें भाजपा के एजेंडे नहीं बल्कि चुनावी घोषणा थी.
विजयलक्ष्मी साधो ने कहा देश की जनता चुनावी जुमले बाजी नहीं, काम मांगती है. युवा रोजगार मांगता है. किसान अपनी उपज का दाम मांगता है. जनता देश का विकास मांगती है, लेकिन बीजेपी इसके बदले में जुमलेबाजी करती है. इस बार जनता समझ चुकी है कि भाजपा के जुमलों की कितनी सच्चाई है