इंदौर। बीजेपी विधायक और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के लड़के आकाश विजयवर्गीय को एसपी के नाम से फोन लगाने वाले युवक सुरेश घाची का थाने में सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद परदेशी पुरा थाने पहुंचे एसपी पूर्व क्षेत्र यूसुफ कुरैशी ने टीआई को कारण बताओ नोटिस दिया है और जांच के आदेश दिए हैं.
दो सस्पेंड एक को नोटिस
मामले में आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में एसपी यूसुफ कुरैशी ने पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास ली और उसके बाद टीआई को कारण बताओ नोटिस और उस समय ड्यूटी पर मौजूद एएसआई और कांस्टेबल को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया है. साथ ही इस पूरे मामले में जांच के आदेश सीएसपी परदेसीपुरा को दिए गए हैं.
जोधपुर से हुआ है गिरफ्तार
3 दिन पहले राजस्थान के जोधपुर से नटवरलाल उर्फ सुरेश घांची को एसपी यूसुफ कुरैशी के नाम से आकाश विजयवर्गीय को फोन लगा 10 लाख की मांग की करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने इसे जोधपुर से इंदौर लाया था, जहां परदेशी पुरा थाने में पूछताछ के दौरान सिगरेट पीते हुए वीडियो सामने आया है.
पहले भी कर चुका है कई ठगी
आरोपी सुरेश घांची मिमिक्री आर्टिस्ट है और किसी की भी आवाज निकालकर लोगों को लगातार ठग रहा था. आरोपी अबतक अलग-अलग राज्यों में कई बड़े अधिकारियों जिनमें जज और कई पुलिस अधिकारियों की आवाज निकाल कर लाखों रुपए की चपत लगा चुका है.