रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र से एक होमगार्ड ने अपना एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में सैनिक ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि थाना क्षेत्र के टीआई और एसडीएम के द्वारा गरीबों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है. होमगार्ड का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने होमगार्ड पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी की बात कही है.
होमगार्ड सैनिक ने बीच सड़क में किया हंगामा
होमगार्ड सैनिक शिवप्रसाद साकेत का मऊगंज के एडिशनल एसपी कार्यालय में पदस्थ हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इस वीडियो की मदद से कई गरीबों की मदद करने की कोशिश की है. बेवजह गरीबों के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू के दौरान कार्रवाई की जा रही है.
अस्पताल में तड़पती रही महिला, डॉक्टर ने नहीं किया इलाज, वीडियो वायरल
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी करने वाले कर्मचारियों पर अनुशासन में रहने पर कार्रवाई की जाएगी.