इंदौर। फिल्म अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान इंदौर में पिछले कई दिनों से लुकाछुपी-2 की शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान फिल्म की शूटिंग के लिए वे क्रिश्चियन कॉलेज पहुंचे. यहां शूटिंग खत्म होने के बाद प्रोडक्शन टीम के साथ विक्की कौशल क्रिकेट के मैदान में उतरे. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में हुनर दिखाते हुए चौके छक्के लगाए और काफी देर तक मैदान पर डटे रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
इंदौर की 'बंटी-बबली'! 14 लाख रुपए ठगी की शिकायत पर आरोपी दंपति गिरफ्तार, 20 से अधिक को बनाया शिकार
शूटिंग के वीडियो हो रहे वायरल
फिल्मों की शूटिंग के लिए इंदौर पसंदीदा प्लेस बनता जा रहा है. विकी कौशल और सारा अली खान की प्रोडक्शन 25 की शूटिंग भी इंदौर के विभिन्न जगह पर चल रही है. पिछले दिनों इंदौर के सर्राफा बाजार और रावला में फिल्म की शूटिंग हुई. जिसके भी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. फिलहाल आने वाले दिनों में कई और जगहों पर फिल्म की शूटिंग होगी जिसके वीडियो वायरल हो सकते हैं. आने वाले दिनों में फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार भी शहर आ सकते हैं. फिल्म की शूटिंग इंदौर में 26 जनवरी तक चलने के आसार हैं.
(Vicky Kaushal played cricket in Indore)