इंदौर। छुट्टी के दिन भी विश्वविद्यालय में आम दिनों जैसी हलचल रही, छात्र विश्वविद्यालय नहीं पहुचें लेकिन विश्वविद्यालय का सारा स्टाफ काम पर लगा रहा. विश्वविद्यालय के कुलपति ने नैक के दौरे पर सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी थीं.
नैक का दौरा, कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त
देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में 21, 22 और 23 नवंबर को नैक का दौरा होना है, विश्वविद्यालय में लंबे समय से नैक के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं तैयारियों को अंतिम समय में पूरा करने को लेकर कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. उन्हें छुट्टी के दिनों में भी काम करने के निर्देश दिए गए, आखिरी निरीक्षण करने कुलपति पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान कुलपति नाराज नजर आईं.
ए प्लस ग्रेड पाने की चाहत
विश्वविद्यालय के सभी विभाग लगभग खुले नजर आए, विश्वविद्यालय ने नैक टीम के जरिए ए प्लस ग्रेड पाने को लेकर कड़ी मेहनत की जा रही है. इसी के चलते छुट्टी के दिन भी विश्वविद्यालय में काम जारी रहा, कुलपति का कहना है कि पेड़ों की कटाई अच्छी बात नहीं हैं लेकिन कर्मचारियों ने पेड़ों की छंटाई कर दी है.