इंदौर। इच्छापुर स्टेट हाइवे क्रमांक 27 पर कई पांच घंटे तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए. बताया जा रहा है कि हाइवे स्टेट पर एक दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चलते जाम की स्थिति बन गई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने का काम शुरू किया.
इंदौर के इच्छापुर हाइवे स्टेट क्रमांक 27 पर जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. यह जाम करीब पांच घंटे तक लगा रहा. जानकारी के मुताबिक भैरव घाट पर वाहन दुर्घटना के चलते इंदौर से खंडवा की ओर और खंडवा से इंदौर की तरफ आ रहे कई वाहन जाम में फंसे रहे.
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाने के काम शुरू किया. जिसके बाद धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई. कुछ समय पहले इस रोड पर बने टोल टैक्स पर टोल कंपनी का ठेका समाप्त होने के बाद से ही यहां वाहनों का दबाव बढ़ा है. जिसके चलते कई बार बड़ी दुर्घटनाएं होती और लंबे जाम की स्थिति बनी रहती है.