इंदौर। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, उसे देखते हुए प्रशासन ने इंदौर में अभी तक किसी तरह की कोई राहत नहीं दी है, लेकिन इंदौर के आसपास के सटे गांव में ग्रामीणों ने अपनी ही दुकान लगा ली है जहां पर आसपास के लोग भी सब्जी व अन्य जरूरत का सामान खरीदने पहुंच रहे हैं.
ये नजारा है इंदौर से सटे हातोद गांव का जहां पर लोगों ने सब्जी की दुकानें लगाकर बेचना भी शुरू कर दिया है, बता दें की 17 तारीख को तीसरे लॉकडाउन का आखिरी दिन था और इंदौर के आसपास के गांव में अभी तक कलेक्टर ने किसी तरह की कोई राहत की देने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उसके बाद भी इंदौर से सटे हातोद गांव में लोग सब्जी की दुकानें लगाकर बैठ गए हैं वही कई लोग भी इंदौर से वहां पर सब्जी खरीदने पहुंच रहें हैं. फिलहाल अब देखना ये होगा की आने वाले समय में जिस तरह से हातोद के ग्रामीणों ने अपनी दुकानें शुरू कर दी है उसको देखते हुए प्रशासन किस तरह की कार्रवाई या जागरूकता अभियान चलाता है, लेकिन जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों ने अपनी सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए सब्जी की दुकान संचालित कर रहे हैं उससे कई तरह के प्रश्न भी खड़े हो रहे हैं.
बता दें इंदौर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर बेखौफ होकर सब्जी व अन्य जरूरतों का सामान बेचा जा रहा है फिलहाल जब प्रशासन की नजरों पर आता है तो प्रशासन कार्रवाई करता है. फिलहाल अब देखना होगा की एक बार फिर हातोद गांव में जिस तरह की तस्वीर सामने आई उससे प्रशासन किस तरह से आगे कार्रवाई करता है.