इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद अनलॉक वन के दौरान शासकीय और निजी कार्यालयों को 50% कर्मचारियों के साथ काम करने की छूट दी गई है. कार्यालय खोले जाने को लेकर राज्य शासन और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न गाइडलाइन तय की गई है. लेकिन प्रदेश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय DAVV में इन गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर स्थित प्रशासनिक संकुल में एक ओर जहां कुलपति और रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, तो वहीं परिसर में मौजूद अन्य भवन में कोई व्यवस्था नहीं है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में विभिन्न भवनों में कई विभाग संचालित किए जाते हैं, परंतु विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों वाले भवन में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं अन्य विभागों के परिसर में कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है.
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल के भवनों में संचालित किए जाने वाले कार्यालयों में आम जनों की आवाजाही देखने को मिल रही है, विश्वविद्यालय की कोरोना गाइडलाइन के पालन की दोहरी स्थिति पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पूरे मामले में रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि, विश्वविद्यालय के परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, जहां नहीं है वहां जल्द ही व्यवस्था की जाएगी.