इंदौर। देश की सबसे तेज ट्रेन जनवरी 2023 के से पटरी पर दौड़ने लगेगी. इंदौर से जबलपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात नए साल में मिलने जा रही है. रेल मंत्रालय के मुताबिक अपनी तरह की यह विशेष ट्रेन इंदौर से चलकर जयपुर होते हुए जबलपुर पहुंचेगी. इंदौर रेलवे ने इसे चलाए जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.
समय की होगी बचत: माना जा रहा है कि यह शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज गति से चलते हुए अपना सफर तय करेगी. जयपुर और इंदौर के बीच इस ट्रेन के चलने से इस रूट के यात्रियों के लिए सुविधा के साथ समय की बचत होगी. इसी प्रकार जबलपुर से भोपाल होते हुए यह ट्रेन राजधानी भोपाल को भी जबलपुर से जुड़ेगी. माना ये भी जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
Vande Bharat Express: इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल
ये रहेगा समय: इंदौर-जयपुर ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और इंदौर-जबलपुर को पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा. माना जा रहा है कि, इंदौर से सुबह 5:50 चलकर 7:20 बजे उज्जैन, 8:30 बजे नागदा, दोपहर 12:45 बजे सवाईमाधोपुर से होकर दोपहर 2:40 बजे दुर्गापुर जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद जयपुर से दोपहर 3:10 बजे चलकर 4:45 बजे सवाईमाधोपुर रात 9:25 बजे नागदा 10:35 बजे उज्जैन से होकर 12:15 बजे इंदौर पहुंचेगी.
इंदौर स्टेशन पर तैयारियां शुरू: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से यह ट्रेन इंदौर से जयपुर के लिए चलेगी. इसके लिए इंदौर स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म पर पिट लाइन एवं मेंटेनेंस शादी की तैयारियां की गई है. इसके अलावा ट्रेन के लिए जरूरी संसाधन भी 6 नंबर स्टेशन पर ही जुटाए जाएंगे. बताया जा रहा है कि सुपर फास्ट ट्रेन और नए लुक की ट्रेन होने के कारण लोगों का उत्साह इस ट्रेन को लेकर सर्वाधिक रहने वाला है.