ETV Bharat / state

सीरम इंस्टीट्यूट में पूजा-पाठ के बाद 13 शहरों की ओर रवाना वैक्सीन

पूरे देश में कोविड वैक्सीन को लेकर अंतिम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट में पूजा-पाठ के बाद लोडिंग ट्रक के माध्यम से वैक्सीन को 13 शहरों की ओर रवाना किया गया. वहीं यह वैक्सीन 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के कुल 41 शहरों में बारी-बारी से पहुंचाई जायेगी.

Vaccine sent
वैक्सीन हुई रवाना
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 10:45 AM IST

इंदौर। देश भर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिसके बाद आखिरकार पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में पूजा-पाठ के बाद वैक्सीन लोडिंग ट्रक से 13 शहरों की ओर रवाना हुई. यह वैक्सीन 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के कुल 41 शहरों में बारी-बारी से पहुंचाई जानी है. पहले चरण में 478 बॉक्स 13 शहरों की ओर रवाना किए गए हैं.

देश के 2 करोड़ लोगों को लगेगा वैक्सीन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड कंपनी द्वारा 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के 41 शहरों में वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. आज इंदौर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के उद्घाटन समारोह के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के सेल्वाकुमार ने बताया कि पहले चरण में देश के दो करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा.

के सेल्वाकुमार, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
मंगलवार को अलसुबह वैक्सीन लेकर कोल्ड चेन का पालन करते हुए रवाना हुए ट्रकों में स्टोरेज बॉक्स का टेंपरेचर न्यूनतम 3 डिग्री रखा गया है. यहीं टेंपरेचर पुणे एयरपोर्ट पर मौजूद एयरक्राफ्ट में रखा जाएगा, जो वैक्सीन की पहली खेप लेकर 13 शहरों की ओर उड़ान भर चुका हैं.

प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलो

एयरपोर्ट अथॉरिटी कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी के मुताबिक, प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलो है. पहले चरण में वैक्सीन की खेप अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर पहुंचाई जा रही है. देश के अन्य राज्यों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन केटी का आर्डर सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को दिया है.

महानगरों में उपलब्ध होंगे वैक्सीन

गौरतलब है कि, सबसे पहले यह वैक्सीन तीन करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को लगाई जानी है, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हो रही है. इधर मध्य प्रदेश में भी 9 लाख दवाइयों के डोज पहले चरण में उपलब्ध कराए जा रहे है. इसमें इंदौर को 2 लाख 52 हजार, भोपाल को एक लाख 89 हजार, जबलपुर को दो लाख 67 हजार और ग्वालियर को 1 लाख 92 हजार वैक्सीनेशन के डोज उपलब्ध कराए जाएंगे.

इंदौर। देश भर में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिसके बाद आखिरकार पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में पूजा-पाठ के बाद वैक्सीन लोडिंग ट्रक से 13 शहरों की ओर रवाना हुई. यह वैक्सीन 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के कुल 41 शहरों में बारी-बारी से पहुंचाई जानी है. पहले चरण में 478 बॉक्स 13 शहरों की ओर रवाना किए गए हैं.

देश के 2 करोड़ लोगों को लगेगा वैक्सीन

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड कंपनी द्वारा 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट से देश के 41 शहरों में वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है. आज इंदौर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो के उद्घाटन समारोह के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के सेल्वाकुमार ने बताया कि पहले चरण में देश के दो करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा.

के सेल्वाकुमार, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
मंगलवार को अलसुबह वैक्सीन लेकर कोल्ड चेन का पालन करते हुए रवाना हुए ट्रकों में स्टोरेज बॉक्स का टेंपरेचर न्यूनतम 3 डिग्री रखा गया है. यहीं टेंपरेचर पुणे एयरपोर्ट पर मौजूद एयरक्राफ्ट में रखा जाएगा, जो वैक्सीन की पहली खेप लेकर 13 शहरों की ओर उड़ान भर चुका हैं.

प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलो

एयरपोर्ट अथॉरिटी कार्गो लॉजिस्टिक कंपनी के मुताबिक, प्रत्येक बॉक्स का वजन 32 किलो है. पहले चरण में वैक्सीन की खेप अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर पहुंचाई जा रही है. देश के अन्य राज्यों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन केटी का आर्डर सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को दिया है.

महानगरों में उपलब्ध होंगे वैक्सीन

गौरतलब है कि, सबसे पहले यह वैक्सीन तीन करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को लगाई जानी है, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हो रही है. इधर मध्य प्रदेश में भी 9 लाख दवाइयों के डोज पहले चरण में उपलब्ध कराए जा रहे है. इसमें इंदौर को 2 लाख 52 हजार, भोपाल को एक लाख 89 हजार, जबलपुर को दो लाख 67 हजार और ग्वालियर को 1 लाख 92 हजार वैक्सीनेशन के डोज उपलब्ध कराए जाएंगे.

Last Updated : Jan 12, 2021, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.