इंदौर। जिला कलेक्टर कार्यालय में अब सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैकसीन लगवा ली है. बिना वैक्सीन लगवाए अब कोई भी कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं आ सकेगा. आमजन हो या फिर अधिकारी-कर्मचारी हर किसी को वैक्सीन लगवाना जरूरी है. कलेक्ट्रेट में प्रवेश से पहल हर किसी को वैक्सीनेसन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा. इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
कलेक्टर ने परिसर में प्रवेश की अनुमति देने की जिम्मेदारी आयुष विभाग को सौंपी है. इस फैसले की हर कोई सराहना भी कर रहा है. इस तरह के नियमों से लोगों को जरूर थोड़ी परेशानी होगी लेकिन वैक्सीन को लेकर कहीं ना कहीं उनकी सोच भी बदलेगी. अधिकारियों का मानना है कि इससे लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक भी किया जा सकेगा.
Beauty पैकेज पर 40% डिस्काउंट, इंदौरवासियों को वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा लाभ
बता दें, 21 से 30 जून तक वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत इंदौर ने सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का कीर्तिमान बनाया है. वहीं इसके लिए जिले के व्यापारी वर्ग और प्रशासन ने भरसक प्रयास किए हैं. व्यापारियों की तरफ से वैक्सीनेटेड लोगों को विशेष डिस्काउंट दिया जा रहा है. तो वहीं ब्यूटी पैकेज में भी 40 प्रतिशत तक की छूट दी गई है. हर एक डिस्काउंट पानी की सिर्फ एक शर्त है, और वह कोरोना वैक्सीन लगवाना.