इंदौर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदौर में कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इसी दौरान देवी अहिल्याबाई होल्कर समिति के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी वह शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्या की जमकर तारीफ की और कहां की देवी अहिल्या के द्वारा वाराणसी और महेश्वर में साड़ी की शुरुआत की गई. इसी के साथ योगी आदिनाथ ने कई और बातों का जिक्र किया.
जैसी राजनीति होगी देश में वैसी ही परिस्थिति होगी: देवी अहिल्या समिति के कार्यक्रम में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ''आयोजन में देर से पहुंचने के लिए खेद व्यक्त करता हूं. यहां आए और महाकल का दर्शन न करे ऐसा नही हो सकता.'' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश में एक बहुत बड़े समाज वादी नेता राम मनोहर लोहिया ने एक बात कही थी की यदि किसी व्यक्ति को मरने के 100 साल बाद भी कोई याद कर रहा है तो वह असाधारण नहीं है. जैसी राजनीति होगी देश में वैसी ही परिस्थिति होगी, राजा यदि चरित्रवान है तो भागीरथी की गंगा को बहने में समय नहीं लगता."
कुछ लोग राम को मानते नहीं थे: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''राम राज्य में किसी भी प्रकार के दुख की आवश्यक्ता नहीं है, राम मन्दिर आंदोलन की शुरुवात हुई, राम जन्म भूमि आंदोलन प्रारंभ हुआ था, तब प्रश्न उठते थे की क्या आंदोलन सफल होगा. 90 के दशक में रामानंद सागर ने रामायण सीरियल शुरू किया तो उन्होंने लोगों को जोड़ा, रामजन्म भूमि का आंदोलन चला और वो सफल हुआ, इसका उदाहरण आपके सामने है.'' योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कुछ लोग राम को मानते नहीं थे, लेकिन अयोध्या में बन रहा राम मन्दिर इसका प्रमाण है.''
आक्रांता ने नालंदा के पुस्तकालय में लगाई आग: यूपी के सीएम ने कहा कि ''मैं महाकाल दर्शन करने गया तो उसके पीछे का उद्देश्य यह भी था कि इस मंदिर को तोड़ने के लिए भी एक विदेशी आक्रांता आए थे, नालंदा के पुस्तकालय में आग लगाई गई, जब उसके सिपाह सलाहकार ने कहा की इस नालंदा के पुस्तकालय में काफी ज्ञान की पुस्तक हैं. तब उस आक्रांता ने कहा यह पुस्तके हमारे कोई काम की नही है और उसने उस नालंदा में आग लगा दी.
बुंदेलखंड में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''काशी विश्वनाथ का मंदिर देवी अहिल्याबाई की देन है, लोकमाता देवी अहिल्या का स्मारक वहा बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने कहा था.'' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''देश में जब भी कोई आयोजन होता है तो दो ही जगह की साड़ियों की बात होती है, एक महेश्वर की साड़ी और एक वाराणसी की साड़ी.'' योगी आदित्यनाथ में कहां की नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड में भी एक औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण हम करने जा रहे हैं.''