इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक चल रही है. बैठक में देश के अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श और चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग सत्रों में संघ के कई बड़े पदाधिकारी देशभर से यहां संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
अखिल भारतीय स्तर पर संघ का काम देख रहे संघ के प्रांत प्रचारक और कई पदाधिकारी इस बैठक में पहुंच चुके हैं. 8 जनवरी तक चलने वाली बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों से चर्चा शुरू होगी. इसमें बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के संगठन मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है.
यह बैठक इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि एनआरसी और सीएए के समर्थन में संघ द्वारा बड़ा अभियान शुरू किया जाना है. इसके लिए इंदौर में बीजेपी 12 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है. जिसे संघ भी अपना समर्थन दे रहा है.
बता दें कि इंदौर में आयोजित संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2 जनवरी से चल रही है. बैठक में पहले ही सरसंघचालक मोहन भागवत पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बैठक में बीजेपी के बड़े नेता शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.