इंदौर। इंदौर की कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी शादी से संतुष्ट नहीं है और इसी के चलते वह सुसाइड कर रही है. मामले की पुलिस जांच कर रही है.
फांसी के फंदे पर झूल रही थी : सुसाइड की ये घटना इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की है. विभा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे, जब लौट कर आए तो देखा कि विभा अपने कमरे में ही है. परिजनों ने काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन जब विभा ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा. वहां विभा फांसी के फंदे पर झूल रही थी.
सुसाइड नोट बरामद : इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने विभा को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी शादी से खुश नहीं है. बता दें कि दंपति को कोई बच्चा नहीं हो रहा था और संभवतः इसी के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने अपनी आत्महत्या के पीछे किसी को दोषी भी करार नहीं दिया है. (woman hanged herself to death)