इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश न केवल महिला अपराध में बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था का चौपट प्रदेश बन चुका है. बहुत दुख की बात है कि किसी मासूम के साथ इस तरह की घटना हुई है जो बहुत शर्मनाक है. सच्चाई यह है कि राज्य में दलितों और आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इन वर्गों के लोगों पर सबसे ज्यादा अत्याचार भाजपा शासन में हो रहे हैं. कमलनाथ ने कहा फिलहाल बच्ची की स्थिति सामान्य है लेकिन वह थोड़ी मेंटली डिस्टर्ब है. Ujjain minor rape like nirbhaya
शिवराज सरकार को कठघरे में खड़ा किया : उन्होंने कहा कि बच्ची के इलाज के लिए हमने पहले ही दिल्ली और गुड़गांव के अस्पतालों में बात कर ली है. लेकिन यहां के डॉक्टरों ने इसकी जरूरत फिलहाल नहीं बताई है. बता दें कि चुनावी वर्ष में कमलनाथ अब लगातार उन मुद्दों को लेकर सक्रिय हैं, जहां शिवराज सरकार कहीं ना कहीं कठघरे में नजर आ रही है. कल कमलनाथ इंदौर में खदान के पानी में डूबने से मारे गए दो बच्चों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद तत्काल राज्य शासन ने बच्चों के परिजनों को आर्थिक सहायता जारी करने की घोषणा की. Ujjain minor rape like nirbhaya
ये खबरें भी पढ़ें...
|
कई कांग्रेसी नेता साथ में रहे : शनिवार सुबह कमलनाथ उज्जैन में रेप की शिकार हुई पीड़िता से मिलने के लिए इंदौर के एमटीएच अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ के साथ विधायक विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव,विशाल गोलू अग्निहोत्री, विनय बाकलीवाल, अनिल यादव, प्रेम खड़ायता, प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला, संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया, देवेंद्र सिंह यादव, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे . Ujjain minor rape like nirbhaya