इंदौर। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. जहां दो युवकों ने लॉकडाउन में बेरोजगारी से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. वहीं परिजनों के बयानों के आधार पर ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पहली घटना
पहला मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां का रहने वाला युवक एक वाइन शॉप पर काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी चली गई. इस दौरान उसने घर चलाने के लिए कई लोगों से कर्ज भी ले लिया था. वहीं दूसरी ओर कर्जदार उस पर दबाव बना रहे थे. इन्हीं सब परेशानियों के चलते उसने आत्महत्या कर ली थी. घटना के समय परिजन काम से बाहर गए हुए थे. हालांकि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. परिजनों के बयान पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दूसरी घटना
आत्महत्या का दूसरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां ढाबली गांव का रहने वाला युवक बेरोजगारी से बेहद परेशान था. लॉकडाउन के चलते नौकरी छूट गई थी. आर्थिक संकट से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. इस घटना में भी परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे.
इस घटना में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर पूरे मामले की सूचना संबंधित पुलिस को दे दी थी. वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दोनों ही मामलों में पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानी ही सामने आ रही है.