इंदौर। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात 'यास' के ओडिशा के तट से टकराने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. जिसके बाद यह कमजोर पड़ गया है और झारखंड की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवात के असर के कारण ओडिशा में अगले 24 घंटों तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही विभाग ने झारखंड में 27 मई तक भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. यास का असर प. बंगाल में भी होगा और पश्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चलने वाली ट्रेनों पर भी नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल में यास तूफान के चलते रेलवे द्वारा इंदौर से चलने वाली इंदौर हावड़ा स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. वहीं रतलाम मंडल की एक और ट्रेन जोधपुर पुरी स्पेशल ट्रेन को भी रद्द किया गया है.
दो ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार के अनुसार पश्चिम बंगाल में आने वाले यास नामक चक्रवाती तूफान के चलते रेलवे प्रबंधन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. जिसके चलते दो ट्रेनों को रद्द किया गया है. एक ट्रेन जो इंदौर से रवाना होती थी, इंदौर हावड़ा स्पेशल ट्रेन उसे रद्द किया गया है. वहीं रतलाम मंडल के नागदा और उज्जैन स्टेशन से गुजरने वाली जोधपुर पुरी एक्सप्रेस को भी 29 मई तक निरस्त किया गया है
यात्रियों को किया जाएगा 100% टिकट का रीफंड
चक्रवाती तूफान के चलते रद्द की गई ट्रेनों की सूचना यात्रियों को दी गई है. वहीं इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा आरक्षित कराए गए टिकटों को रद्द कर दिया गया है. वहीं इन टिकटों की राशि यात्रियों को रीफंड की जाएगी. जिन यात्रियों द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक कराए गए थे, उनके टिकट की राशि सीधे उनके खातों में भुगतान कर दी जाएगी. वहीं ऑफलाइन टिकट कराने वाले यात्रियों को सीधे तौर पर भुगतान किया जाएगा.