इंदौर। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड जज के दामाद की गाड़ी चोर चुरा कर ले गए, तो वहीं दूसरे मामले में कनाड़िया पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पहला मामला
हीरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्याय नगर में अज्ञात बदमाश एक दंत चिकित्सक के घर के बाहर खड़ी कार चुरा कर ले गए. डॉक्टर के ससुर रिटायर्ड जज है. फिलहाल डॉक्टर ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
दूसरा मामला
कनाडिया पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 20 मोबाइल जब्त किए गए. थाना प्रभारी के मुताबिक, दोनों आरोपी नशे के आदी है.