इंदौर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के बीच इंदौर के एम वाय अस्पताल में चीन से भारत लाए गए कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों ही मरीज मेडिकल स्टूडेंट है जो चीन के निंग चेन शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. दोनों को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानकर इलाज के लिए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि इंदौर की एक युवती और खरगोन का एक युवक चायना से लौटे थे. दोनों को एमवाय अस्पताल के चेस्ट डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है. वहीं जांच के लिए दोनों के सैंपल पूणे भेजे जाएंगे. खरगोन का लड़का चायना के निंग चेन और इंदौर की लड़की चायना के वुहान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. वहीं इन दोनों के अलावा खरगोन के दो और छात्र वहां बताए जा रहे हैं, जिन्हें भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इधर राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.