इंदौर। शहर में लगातार मारपीट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के इमली बाजार से सामने आई है, जहां देर शाम दो दुकानदार पुराने पेमेंट की बात को लेकर झगड़ने लगे. यह पूरा विवाद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को मारने-पीटने लगे. फिलहाल ये मामला अब सदर बाजार थाने पहुंचा गया है, जहां पर दोनों व्यवसायियों ने एक-दूसरे की शिकायत दर्ज करवाई.
कोरोना संक्रमण के परिणाम अब व्यापार जगत पर भी दिखने लगे हैं. बिल भुगतान में हो रही देरी से व्यापारियों में विवाद हो रहा है. ऐसा ही मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रेडीमेड कपड़ा दुकान के मालिक आशीष विश्वकर्मा और छिपा बाखल में रेडीमेड कपड़ों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाले केपी राजपूत में जमकर मारपीट हो गई.
पढ़े:बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से मारपीट कर लूटे 40 हजार रुपए, CCTV में कैद हुई घटना
मामले को लेकर केपी राजपूत ने बताया कि कपड़े की दुकान पर वह अपने पुराने बिल का पेमेंट लेने गए थे, जिस पर आशीष विश्वकर्मा ने भुगतान करने के बजाए हथौड़ी से हमला कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं चेन भी लूट ली.
इस दौरान लड़ते-लड़ते दोनों व्यापारियों के शर्ट भी फट गए. इस मामले में आशीष विश्वकर्मा ने बताया कि ये बिल लॉकडाउन के पहले का था, जिसका कुछ हद तक भुगतान कर दिया गया था. महज 5 हजार रुपये और बाकी थे. वहीं केपी राजपूत ने अचानक दुकान में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी. व्यापारी आशीष विश्वकर्मा ने गल्ला लूटने का भी आरोप लगाया है. इसके बाद मामला सदर बाजार थाना पहुंचा, जहां एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई, लेकिन दोनों ने थाने के बाहर ही राजीनामा कर लिया.