ETV Bharat / state

Indore crime : चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कई मामलों के खुलासे की उम्मीद - कई मामलों के खुलासे की उम्मीद

इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो शातिर चेन स्नेचर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में महिला के गले से लूट की गई. दोनों आरोपी नशा, अय्याशी और जल्द पैसे कमाने के लिए लूट करते थे. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है. (Two miscreants arrested chain snatching) (Many cases expected revealed)

Two miscreants arrested chain snatching
चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:12 PM IST

इंदौर। शहर में चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो चेन स्नेचरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी शिवम और अरुण हैं. ये हरदा से इंदौर आकर चेन स्नेचिंग कर वापस हरदा चले जाते थे. आरोपी शिवम व अरुण ने पिछले दिनों एक ही दिन में दो थाना क्षेत्र एरोड्रम और विजय नगर में महिलाओ से सोने की चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए थे.

चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Martyr Last Journey Chhindwara: कश्मीर में शहीद हुए जवान भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई, मासूम बेटियों ने दी मुखाग्नि तो बिलख उठा पूरा गांव

बदमाशों से पूछताछ जारी : आरोपी शिवम और अरुण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नशे और अय्याशी कर जल्द पैसे कमाने के लिए दो पहिया वाहन से चेन स्नेचिंग कर अपना शोक पूरा करते थे. वहीं पुलिस शिवम और अरुण से अन्य चेन स्नेचिंग की लूट के बारे में पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपी कुछ और बड़े खुलासे कर सकते है. निमिष अग्रवाल, डीसीपी क्राइम का कहना है इनसे पूछताछ की जा रही है. (Two miscreants arrested chain snatching) (Many cases expected revealed)

इंदौर। शहर में चेन स्नेचिंग और मोबाइल स्नेचिंग की घटनाें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो चेन स्नेचरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी शिवम और अरुण हैं. ये हरदा से इंदौर आकर चेन स्नेचिंग कर वापस हरदा चले जाते थे. आरोपी शिवम व अरुण ने पिछले दिनों एक ही दिन में दो थाना क्षेत्र एरोड्रम और विजय नगर में महिलाओ से सोने की चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए थे.

चेन स्नेचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Martyr Last Journey Chhindwara: कश्मीर में शहीद हुए जवान भारत यदुवंशी को अंतिम विदाई, मासूम बेटियों ने दी मुखाग्नि तो बिलख उठा पूरा गांव

बदमाशों से पूछताछ जारी : आरोपी शिवम और अरुण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि नशे और अय्याशी कर जल्द पैसे कमाने के लिए दो पहिया वाहन से चेन स्नेचिंग कर अपना शोक पूरा करते थे. वहीं पुलिस शिवम और अरुण से अन्य चेन स्नेचिंग की लूट के बारे में पूछताछ कर रही है और पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपी कुछ और बड़े खुलासे कर सकते है. निमिष अग्रवाल, डीसीपी क्राइम का कहना है इनसे पूछताछ की जा रही है. (Two miscreants arrested chain snatching) (Many cases expected revealed)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.