इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में दो बच्चों को करंट लग गया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर है. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 10 साल का साहिल और 12 साल की संतोष घर की छत पर खेल रहे थे. घर के ऊपर से विद्युत वितरण कंपनी की हाईटेंशन लाइन निकली हुई थी. खेलने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में साहिल आ गया, जिसे बचाने गई संतोष भी उसकी चपेट में आ गई.
गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान साहिल की मौत हो गई. वहीं संतोष की हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.