इंदौर। राजस्थान एसओजी ने इंदौर के गौतमपुरा से दो हथियार तस्करों को पकड़ा हैं. उनके घर से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, चार मैग्जीन, 308 कारतूस, आई-10 कार और ब्लैंक चेक जब्त किया हैं. फिलहाल राजस्थान एसओजी दोनों आरोपियों को राजस्थान ले गई है, लेकिन इस दौरान इंदौर पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है. बता दें कि, राजस्थान एसओजी जिन दो आरोपियों को राजस्थान ले गई है, उनकी जानकारी इंदौर पुलिस को नहीं थी. राजस्थान पुलिस ने इंदौर आकर दोनों आरोपियों की जानकारी दी, तब जाकर दोनों हथियार तस्करों को पकड़ा गया.
आईजी हरिनारायण मिश्र ने कहा कि राजस्थान और गौतमपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से हथियार तस्करों को पकड़ा जा सका हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद ही पूरा मामला सामने आएगा.
राजस्थान एसओजी ने इंदौर के गौतमपुरा से दो हथियार तस्कर पकड़े हैं. बता दें कि, राजस्थान एसओजी आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ ले गई है. अनाज की कोठी में से एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस, आई-10 कार और ब्लैंक चेक जब्त हुआ हैं. आरोपियों की किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी, लेकिन राजस्थान एसओजी की टीम ने देपालपुर तहसील के गौतमपुरा में गैरेज संचालक के घर से अनाज भरने की कोठी में छिपाकर रखे हथियार जब्त किए हैं. इनमें एक रिवॉल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस शामिल हैं. इसमें से 199 जिंदा कारतूस 9 एमएम के हैं.
बता दें कि, राजस्थान एसओजी में पुलिस इंस्पेक्टर विजय राॅय की पांच सदस्यीय टीम ने गौतमपुरा पुलिस बल के साथ रविवार दोपहर में गौतमपुरा के नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान के घर दबिश दी. उसके घर में से पुलिस को अनाज की कोठी में रखे हथियार मिले हैं. इसके साथ ही घर में से राजस्थान के कृष्णकांत शर्मा के नाम का एक ब्लैंक चेक और घर के बाहर खड़ी आई-10 कार जब्त की गई हैं. पुलिस ने सलीम के घर से रतलाम निवासी अकरम खान को भी गिरफ्तार किया हैं. अकरम ही हथियार लेकर तीन दिन पहले सलीम के घर आया था. सूचना पर राजस्थान एसओजी अकरम के पीछे लगी थी. दोनों आरोपियों को राजस्थान एसओजी अपने साथ ले गई हैं.
बाबू शूटर ने सलीम को की थी गिफ्ट गाड़ी
सूत्रों के अनुसार गौतमपुरा निवासी सुपारी किलर बाबू शूटर जो कि अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद है, सलीम खान उसका रिश्तेदार है और बाबू शूटर ने 6 महीने पहले ही सलीम को आई-10 गाड़ी गिफ्ट की थी. यह गाड़ी कांकरोली (राजस्थान) निवासी कृष्णकांत शर्मा के नाम पर है.
जेल से ही नेटवर्क चला रहा है बाबू शूटर
बाबू शूटर प्रतापगढ़ जेल से ही नेटवर्क चला रहा है. बाबू अपराध करने से पहले पुताई का काम करता था और फिर खाचरौद, नीमच, मंदसौर और राजस्थान में सुपारी किलर के रूप में पहचाना जाने लगा.