इंदौर। इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने चोइथराम मंडी में नाकेदार के पद पर पदस्थ एक नाकेदार को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. सूचना पर मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस और लोकायुक्त की टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया, अब उससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं महिला संबंधी अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए इंदौर पुलिस कई तरह की अभियान चला रही है. इसी कड़ी में इंदौर की भंवरकुआं थाना पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सतना से गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में आरोपी ने पीड़िका के साथ दुष्कर्म किया था और जब पीड़िता ने भंवरकुआं थाने पर पूरे मामले की शिकायत की तो वह फरार हो गया. इसी दौरान पुलिस को आरोपी की सूचना मिली कि आरोपी सतना में रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस सतना पहुंची और उसे पकड़कर इंदौर लेकर पहुंची.
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वो क्षेत्र में ही एक कोचिंग संस्थान संचालित करता था और वहां पर पीड़िता टीचिंग का काम करती थी. वहीं टीचिंग के दौरान संस्थान के डायरेक्टर ने ही शादी का झांसा देकर संबंध बनाए. ये क्रम काफी समय तक चलता रहा. आरोपी ने पीड़िता से पांच लाख रूपये भी ले लिए थे, लेकिन वह लौटाने का नाम नहीं ले रहा था.