इंदौर। कोरोना काल में चुनौतियां का सामना कर रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसायों के सामने चुनौती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. प्रदेश की चेकपोस्ट पर अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जा रही जबरन वसूली से परेशान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विनय सहस्त्रबुद्धे से भी गुहार लगाई है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय कलेक्टर से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक से की है, लेकिन इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. जिसके बाद कार्रवाई ना होते देख परेशान ट्रक संचालकों ने अब बीजेपी और संघ के राष्ट्रीय नेताओं को पत्र लिखना शुरू कर दिया है. इस पत्राचार में ट्रांसपोर्ट व्यवसायों ने 70 से अधिक प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार में बैठे बड़े मंत्रियों को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया है.
सेंधवा की बालसमुद चेक पोस्ट पर अवैध वसूली से परेशान ट्रक संचालकों ने मध्य प्रदेश के चेक पोस्टों में प्रवेश शुल्क के नाम पर होने वाली वसूली को लेकर 70 से अधिक पत्र लिख डाले हैं. ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में चेक पोस्ट की स्थिति को अधिक गंभीर बताते हुए सरकार से गुहार लगाई है, कि उनकी समस्या का निराकरण किया जाए, पत्र लिखते लिखते ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इतने परेशान हो चुके हैं, कि अब वे संघ और बीजेपी के नेताओं को अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं. देश की तमाम भ्रष्टाचार रोकने वाली एजेंसियों तक को ट्रक संचालकों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन ट्रक ऑपरेटरों का आरोप है, कि उनकी इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
सीएम के निर्देश के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी इस समस्या से निजात पाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की थी, इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे, कि ट्रक ऑपरेटरों की समस्या को जल्द हल किया जाए, और चेक पोस्ट पर हो रही वसूली को रोका जाए, लेकिन इसके बावजूद चेक पोस्ट पर हो रही वसूली नहीं रोकी गई, ट्रक संचालकों का आरोप है, कि चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार अवैध वसूली की जा रही है, और इस अवैध वसूली से ट्रक संचालक आर्थिक रूप से परेशान भी हो रही हैं.
विनय सहस्त्रबुद्धे को लिखा पत्र
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे को भी पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने परिवहन निरीक्षक के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार में उनके नाम का दुरुपयोग करने की बात कही है. पत्र में शिकायत करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखा है कि मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के एक निरीक्षक द्वारा आपके पद और नाम का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली की जा रही है. इसलिए हमें लगता है कि यह बात हमें आप तक पहुंचा कर आपके संज्ञान में लाना चाहिए
हर ट्रक से होती है वसूली
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का आरोप है कि चेक पोस्ट से रोजाना 5000 से अधिक ट्रक गुजरते हैं और इस पोस्ट को पार करने के लिए हर ट्रक को 3000 से लेकर 5000 तक की रिश्वत देनी पड़ती है जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि चेक पोस्ट पर जिस जगह पैसे लिए जा रहे हैं, वहां पर गुंडों को बिठाया जाता है, और सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं, यदि किसी बात की चेकिंग की भी जाती है, तो वह सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की जानी चाहिए.