ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर में लगी आग, शहर में ठप्प हुई जल आपूर्ति

इंदौर में सब स्टेशन में आगजनी की घटना के कारण 31 टंकियों में पानी नहीं पहुंच सका. जिसके चलते शहर के लोग पीने के पानी के लिए परेशान होते रहे.

ट्रांसफार्मर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 6:40 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 9:11 AM IST

इंदौर। भकलाय सब स्टेशन में आगजनी की घटना के चलते शहर में जल आपूति पूरी तरफ से ठप हो गई है. जिसके कारण शहर की 31 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा और कई क्षेत्र सोमवार को पानी से वंचित रह गए.

ट्रांसफार्मर में लगी आग


जल आपूर्ति को सुचारु रुप से करने के लिए, नगर निगम लगतार प्रयास कर रहा है. वहीं इस आगजनी की घटना से शासन को लगभग 2 करोड़ का नुकसान हुआ है, भकलाय स्थित सब स्टेशन में 25 मेगावॉट ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव की वजह से आग लग गई, जिससे नर्मदा के थर्ड फेज की लाइन पूरी तरह बंद हो गई. जिसके कारण आज शहर का जल आपूर्ति की व्यवस्था बिगड़ गई है.

इंदौर। भकलाय सब स्टेशन में आगजनी की घटना के चलते शहर में जल आपूति पूरी तरफ से ठप हो गई है. जिसके कारण शहर की 31 टंकियों में पानी नहीं पहुंचा और कई क्षेत्र सोमवार को पानी से वंचित रह गए.

ट्रांसफार्मर में लगी आग


जल आपूर्ति को सुचारु रुप से करने के लिए, नगर निगम लगतार प्रयास कर रहा है. वहीं इस आगजनी की घटना से शासन को लगभग 2 करोड़ का नुकसान हुआ है, भकलाय स्थित सब स्टेशन में 25 मेगावॉट ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव की वजह से आग लग गई, जिससे नर्मदा के थर्ड फेज की लाइन पूरी तरह बंद हो गई. जिसके कारण आज शहर का जल आपूर्ति की व्यवस्था बिगड़ गई है.

Intro:इंदौर के समीप भकलाय में कल हुई सुब स्टेशन में आगजनी की घटना के कारण आज शहर में जलप्रदाय भूरी तरह से प्रभावित हुआ, जिसके कारण शहर की 31 टंकिया में पानी नहीं पहुंचा, और कई क्षेत्र आज पानी से वंचित रह गएBody:जलप्रदाय को सुचारु करने के लिए नगर निगम का विभाग लगतार प्रयास कर रहा है, वही इस आगजनी की घटना से लगभग 2 करोड़ का नुकसान शासन को हुआ है, जिसके बाद अब यह तय करना है की सब स्टेशन की डीपी का खर्च एमपीईबी वहन करेगा या नगर निगम ... दरअसल, इंदौर के भरी क्षेत्र में भकलाय गाँव स्थित सब स्टेशन में 25 मेगावॉट ट्रांसफार्मर में तेल रिसाव की वजह से आग लग गयी और नर्मदा के थर्ड फेज की लाइन पूरी बंद हो गयी है.. जिसके कारण आज शहर का जलप्रदाय बिगड़ गया, और शहर की 31 टंकियां खाली रहने के साथ ही कई टंकियां नाम मात्रा भर पायी.. वही अब नगर निगम के जलकार्य प्रभारी का कहना है की आज शाम तक ट्रांसफॉर्मर को बदलने की कोशिश की जा रही है, ताकि पानी को सुचारु किया जा सके, लेकिन फिलहाल अभी तक यह तय नहीं हो पाया है की आगजनी से नुक्सान को एमपीईबी और नगर निगम मे से कौन वहां करेगा....

बाइट - बलराम वर्मा ---- जलकार्य समिति प्रभारीConclusion:शहर के अधिकतर इलाके में नर्मदा के पानी से ही जल सप्लाई किया जाता है ऐसे में शहर का अधिकतर हिस्सा जलूद पर ही निर्भर है
Last Updated : Oct 15, 2019, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.