इंदौर। प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पाट बन चुके इंदौर में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, इंदौर सोमवार देर रात तक तीन मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है, जबकि कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2637 हो गई है.
सोमवार देर रात इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे, जबकि 830 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2637 है.
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 103 मरीजों की मौत हो चुकी है, सोमवार को 39 मरीजों के स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी दी गई है, जिले में अब तक 1158 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 1376 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक जिले में 2437 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों से डिस्चार्ज किया गया है.