इंदौर। जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय बैठक को आज तीन दिन हो चुके है. बैठक में कई मुद्दों पर RSS के अधिकारी चर्चा कर रहे हैं, जिनका असर आने वाले दिनों में संघ की गतिविधियों में देखा जा सकता है.
RSS की अखिल भारतीय बैठक इंदौर में हो रही है, जहां संघ सुप्रीमो मोहन भागवत 2 जनवरी को इंदौर पहुंच गए थे. तीन जनवरी से विधिवत बैठक का आयोजन हो गया था. बैठक में देश और विदेश में संघ का काम करने वाले 400 से अधिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.
वहीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की जा रही है. लेकिन सब से अहम मुद्दा ये है कि अलग-अलग प्रदेशों में संघ की शाखाओं को कैसे बढ़ाया जाए. संघ ने पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में संघ की शाखाओं को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है.