इंदौर। इंदौर में लगातार सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों चंदन नगर थाना क्षेत्र में सेहरी के बाद तीन छात्र स्टंट करने के लिए बाइक से गए हुए थे. इसी दौरान उन्हें पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस कारण तीनों छात्रों को चोटें आई थीं. वहीं एक छात्र की घटना के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी. दूसरे छात्र को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीसरे छात्र की हालत सामान्य बनी हुई है.
बाइक से स्टंट करने गए थे : ये सड़क हादसा इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की पिछले दिनों का है. बता दें कि चंदन नगर थाना क्षेत्र के जवाहर टेकरी पर 3 दिन पहले सुबह बाइक से 3 छात्र सेहरी की नमाज के बाद स्टंट करने के लिए गए थे. इसी दौरान उन्हें पीछे से एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसके कारण तीनों छात्रों को चोटें आई थीं. घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में एक छात्र की तो कुछ ही देर में मौत हो गई थी तो वहीं इस पूरे मामले में जुनैद और एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक छात्र की हालत सामान्य हो गई.
दो बार पलटी पंडित प्रदीप मिश्रा की कार, बाल-बाल बचे कथावाचक
पहले भी हो चुके हैं इस तरह के हादसे : इस सड़क हादसे की इस घटना में जुनेद की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. बता दें कि जुनैद अपने माता-पिता का एकलौता लड़का था. घटना वाले दिन बाइक से घूमने के लिए जाने से मना कर रहा था लेकिन दोनों अन्य छात्र उसके पीछे पड़े और उसे भी साथ लेकर गए. इसी दौरान यह हादसा हो गया. बता दे कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं. वहीं बढ़ते एक्सीडेंट के मामलों को रोकने के लिए पुलिस कई तरह के जतन भी कर रही है. (student died after a accident)