इंदौर। पुलिस ने शहर में हुई व्यापारी के साथ लूट के मामले में तीन शतिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास के एक मोटरसाइकिल सहित 45 हजार रुपए भी बरामद कर लिए है. फिलहाल पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
शहर के सुविधि नगर में कुछ दिनों पहले व्यापारी से 45 हजार रुपए की लूट करने का मामला सामने आया था. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुपर कॉरिडोर के छोटा बांगड़दा रोड पर घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धरदबोचा. वहीं आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूला है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की आरोपी कई दिनों से व्यापारियों की रैकी कर उनसे लूट करते थे. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का मानना है कि आरोपियों से और कई मामलों में खुलासा होने की संभावना है.