इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉलोनी के एक सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. जहां चोर घर की आलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात सहित 70 हजार से अधिक रूपए लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट के सामने एक पॉश कॉलोनी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया है और घर में रखी आलमारी से सोने-चांदी के तकरीबन 5 से 6 लाख रुपये के जेवरात और 70 हजार रूपए नकद चुराकर फरार हो गए. रंग पंचमी मनाकर अपने गांव से लौटे परिवार ने देखा कि घर का मेन गेट टूटा हुआ है और घर में सामान अस्त-व्यस्त है. जहां आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नकद रुपए गायब थे.
जब फरियादी ने एरोड्रम थाने में शिकायत की तो पुलिस ने मामूली सी चोरी की घटना का प्रकरण दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दी. वहीं फरियादी का कहना है कि जिस जगह पर चोरी की घटना सामने आई है, वहां पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है. क्षेत्र में किसी भी तरह की सुरक्षा नहीं है, जिससे की चोरी की घटनाओं को रोका जा सके.