इंदौर। शहर से लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक वारदात को दिनदहाड़े चोरों ने अंजाम दिया. राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के शिव सिटी कॉलोनी में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. फिलहाल फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि शिव सिटी कॉलोनी के 3 घरों को चोरों ने निशाना बनाया और दिनदहाड़े ही उनके ताले तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं बताया जा रहा है कि जिस समय चोरों ने घटना को अंजाम दिया उस समय घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे. जब कुछ देर के बाद वो घर लौटे तो घर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे. जिसके बाद जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त था.
वहीं अलमारी में रखे नगद रुपये और बाकी सामान गायब था. जिसके बाद कॉलोनी के अन्य घरों को भी चोरों ने निशाना बनाया और वहां भी इसी तरीके से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद फरियादियों ने राजेंद्र नगर थाने पर पूरे मामले की शिकायत की है.
फिलहाल घटना सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं, लेकिन जिस जगह पर चोरों ने घरों को निशाना बनाया वहां पर चोरों ने दिनदहाड़े ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जिससे कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने वालों पर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं. पुलिस पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.