इंदौर। शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक और वारदात सामने आई है. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में टाउनशिप आइरिस पार्क को चोरों ने निशाना बनाया. यहां एक घर से चोर तकरीबन 18 तोले सोने के जेवरात और ढाई लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए. फरियादी एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर हैं. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
शादी में गया था परिवार : इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी आइरिस पार्क में रहने वाले अंकुर अग्रवाल एक्सिस बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर काम करते हैं. वह अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए उज्जैन गए हुए थे. उनके घर पर सिक्योरिटी फीचर्स भी लगे हुए हैं. लेकिन रात में घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे सोने के जेवरात नगदी चुराकर ले गए. जब उज्जैन की शादी में शिरकत करने के बाद वह देर रात घर पर लौटे तो देखा कि ताले टूटे हुए हैं और घर में रखे हुए सोने-चांदी के जेवरात व नगदी गायब है.
पुणे से उज्जैन आ रही एसी स्लीपर बस में मां-बेटे की मौत, महिला ने गैस रिसाव की शिकायत की थी
कई कैमरे बंद मिले : मैनेजर का कहना है कि उनके घर में तकरीबन 18 तोला सोने के जेवरात रखे हुए थे, वह सब गायब है. सूचना मिलने पर लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जांच की. वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मैनेजर की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की जा रही है. वहीं जिस पॉश कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई, वहां पर कई कैमरे बंद मिले हैं. वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Thieves target posh colony in Indore)