इंदौर। शहर के महू थाने से कुछ दूरी पर स्थित मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया. जहां से चोरों ने 80 वर्षीय बुजुर्ग पर सरिया रखकर करीब 3 लाख रुपये लूट लिए. वहीं मौके पर एसडीओपी विनोद शर्मा और एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची है.
बीती रात संजय जैन के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया और मकान में 80 वर्षीय बुजुर्ग को धमकाकर करीब 3 लाख रुपये लूट कर ले गये. जबकि फरियादी का मकान थाने से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं मौके पर महू एसडीओपी विनोद शर्मा व एफएसएल की टीम जांच करने पहुंची.
बुजुर्ग ने बताया की दो लोग थे और दोनों ही लम्बी हाइट के थे. और बार बार पैसे की बात कर रहे थे. साथ ही उनके पास जो सरिया था उससे उन्होंने दरवाजे व खिड़की तोड़ी थी. वे उस सरिये से उनको मारने की भी धमकी दे रहे थे. मौके पर एफएसएल टीम के साथ ही डॉग स्क्वाड भी पहुंचा.