इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें दो बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मंगलसूत्र खरीदने के बहाने लाखों का चूना लगाया है. बाइक सवार दोनों ठग शाम को विजय नगर स्थित आदित्य ज्वेलर्स में पहुंचे और चालाकी से सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
विजय नगर स्थित दुकानों में करीब 4 बजे बाइक सवार दो बदमाश दुकान में पहुंचे और ज्वेलरी संचालक से मंगलसूत्र, सोने के दाने और कटोरी दिखाने की बात कही, जिसके बाद संचालक ने ज्वेलरी के अलग-अलग पैकेट में से करीब 8 से 10 मंगलसूत्र निकालकर दिखाए. बदमाशों ने मंगलसूत्र पसंद नहीं आने पर बाद में आने की बात कही. दुकान से जाते वक्त एक बदमाश ने दुकान संचालक का ध्यान भटकाया और 90 ग्राम वजनी सोने की अंगूठियां और करीब 25 छल्ले से भरी पॉलीथिन लेकर फरार हो गए.
दुकानदार ने शक होने पर जब दुकान में रखा सामान देखा, तब इस घटना का खुलासा हुआ. दुकान संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.