इंदौर। रविवार को टोटल लॉकडाउन था, लेकिन लॉक डाउन खत्म होते ही सोमवार सुबह एक मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है. इसके पहले भी चोर मंदिर निशाना बनाते हुए हजारों का माल उड़ा ले गए थे. फरियादियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है.
रविवार को इंदौर पुलिस सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाने में जुटी हुई थी. वहीं सोमवार अलसुबह विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात सामने आई. इसी कड़ी में एक वारदात बाणगंगा थाना क्षेत्र में कमला नेहरू नगर स्थित एक शिव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया.
चोर मंदिर में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित दान पेटी में रखे हजारों रुपए चुरा कर फरार हो गए. अलसुबह सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था. मंदिर के अंदर दान पेटी भगवान पर चढ़े सोने चांदी के जेवरात भी गायब थे.
पुजारी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. वहीं जब पुलिस से पूरे मामले की जानकारी लेनी चाही तो वह किसी तरह की कोई जानकारी देने से बचती नजर आई.