ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कांप्लेक्स की तीन दुकानों में चोरी

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:50 PM IST

एमपी के इंदौर में कांप्लेक्स की दुकानों को निशाना बनाया है. कोरोना कर्फ्यू होने के बावजूद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

theft
इंदौर में चोरी

इंदौर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसारा रहा है. उसको देखते हुए इंदौर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जहां पुलिस के द्वारा शक्ति से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाया जा रहा है. आम आदमी को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई तरह के चेकिंग का सामना करना पड़ता है लेकिन इंदौर में चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक कांप्लेक्स में बनी तीन से चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

ग्वालियर: चोरों ने 12 दिन के भीतर एक ही घर को दूसरी बार बनाया निशाना

जूनी थाना क्षेत्र के टॉवर चौराहा पर मेन रोड पर बने समृद्धि कंपलेक्स में स्थित तीन से चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने कॉम्पलेक्स की मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप और एक अन्य दुकान के ताले तोड़कर बदमाश हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी व्यापारियों को सुबह लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस को दी. मामला दर्ज करने के बजाए पुलिस ने हीलाहवेली की. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी में कैद हुए चोर
पुलिस ने मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. व्यापारी का कहना है कि उसने अपनी दुकान में तकरीबन हजारों रुपये टैक्स जमा करने के लिए रखे थे.

पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल
व्यापारी ने पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. व्यापारी का कहना है कि जिस कांपेलक्स की तीन दुकानों को बदमाशों ने निशाना बनाया. उस कांपलेक्स के कुछ ही मीटर दूरी पर पुलिस के द्वारा चेकिंग प्वाइंट भी लगाया जाता है. जिस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. उससे पुलिस की रात्रि गश्त पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

इंदौर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण पैर पसारा रहा है. उसको देखते हुए इंदौर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जहां पुलिस के द्वारा शक्ति से कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाया जा रहा है. आम आदमी को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कई तरह के चेकिंग का सामना करना पड़ता है लेकिन इंदौर में चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक कांप्लेक्स में बनी तीन से चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया है. फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस.

ग्वालियर: चोरों ने 12 दिन के भीतर एक ही घर को दूसरी बार बनाया निशाना

जूनी थाना क्षेत्र के टॉवर चौराहा पर मेन रोड पर बने समृद्धि कंपलेक्स में स्थित तीन से चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने कॉम्पलेक्स की मेडिकल स्टोर, मोबाइल शॉप और एक अन्य दुकान के ताले तोड़कर बदमाश हजारों रुपए की नगदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी व्यापारियों को सुबह लगी तो उन्होंने पूरे मामले की शिकायत जूनी इंदौर पुलिस को दी. मामला दर्ज करने के बजाए पुलिस ने हीलाहवेली की. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी में कैद हुए चोर
पुलिस ने मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. व्यापारी का कहना है कि उसने अपनी दुकान में तकरीबन हजारों रुपये टैक्स जमा करने के लिए रखे थे.

पुलिस की रात्रि गश्त पर उठे सवाल
व्यापारी ने पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. व्यापारी का कहना है कि जिस कांपेलक्स की तीन दुकानों को बदमाशों ने निशाना बनाया. उस कांपलेक्स के कुछ ही मीटर दूरी पर पुलिस के द्वारा चेकिंग प्वाइंट भी लगाया जाता है. जिस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. उससे पुलिस की रात्रि गश्त पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.