ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल - चोरी की वारदात

सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने लापरवाही दिखाते हुए 2 दिनों तक रिपोर्ट दर्ज नहीं किया.

theft case found in government school
सरकारी स्कूल में चोरी का मामला
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:50 PM IST

इंदौर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में चोरों ने एक सरकारी स्कूल को चोरी का निशाना बनाया. घटना सयोगितगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल की है, जहां सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए प्रिंसिपल कक्ष में लगे ताले को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक्स इक्यूमेंट के साथ ही अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा कर फरार हो गए. इसी के साथ स्कूल के पास स्थित एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया. फिलहाल घटना की शिकायत लेकर सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक दो दिनों तक थाने पर भटकते रहे, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत दो दिन बाद की, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

सरकारी स्कूल में चोरी का मामला
बता दें कि घटना सयोगिता गंज थाना क्षेत्र के छावनी की है, जहां एक सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को आंजाम दिया. देर रात हुई चोरी के बाद स्कूल प्रबंधक थाने में शिकायत लेकर गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक-दो दिन बाद आकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही. इस पूरे मामले में जब स्कूल प्रबंधक ने आला अधिकारियों को जानकारी दी, तो आला अधिकारियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. इसके बाद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया.

पढ़े: ATM कटिंग गैंग का पर्दाफाश, 15 लाख कैश समेत गैस कटर बरामद


दिवार में छेद कर दिया वारदात को अंजाम

जिन अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उन चोरों ने सरकारी स्कूल की दीवार में पहले छेद किया था, जिसके माध्यम से दुकान में प्रवेश किया गया. स्कूल प्रबंधक का कहना है कि, स्कूल में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. इसकी शिकायत पहले भी थाने में की गई थी, लेकिन पदस्थ अधिकारी किसी तरह की कोई जांच-पड़ताल नहीं कर रहे थे. स्कूल प्रबंधक का यह भी कहना है कि प्रिंसिपल के पास इतने पैसे नहीं हैं कि रात के समय चौकीदार रख सकें.

ठंड के दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन जिस तरह से सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इंदौर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में चोरों ने एक सरकारी स्कूल को चोरी का निशाना बनाया. घटना सयोगितगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल की है, जहां सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए प्रिंसिपल कक्ष में लगे ताले को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक्स इक्यूमेंट के साथ ही अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा कर फरार हो गए. इसी के साथ स्कूल के पास स्थित एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया. फिलहाल घटना की शिकायत लेकर सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक दो दिनों तक थाने पर भटकते रहे, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत दो दिन बाद की, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

सरकारी स्कूल में चोरी का मामला
बता दें कि घटना सयोगिता गंज थाना क्षेत्र के छावनी की है, जहां एक सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को आंजाम दिया. देर रात हुई चोरी के बाद स्कूल प्रबंधक थाने में शिकायत लेकर गए, लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक-दो दिन बाद आकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही. इस पूरे मामले में जब स्कूल प्रबंधक ने आला अधिकारियों को जानकारी दी, तो आला अधिकारियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. इसके बाद थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया.

पढ़े: ATM कटिंग गैंग का पर्दाफाश, 15 लाख कैश समेत गैस कटर बरामद


दिवार में छेद कर दिया वारदात को अंजाम

जिन अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उन चोरों ने सरकारी स्कूल की दीवार में पहले छेद किया था, जिसके माध्यम से दुकान में प्रवेश किया गया. स्कूल प्रबंधक का कहना है कि, स्कूल में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. इसकी शिकायत पहले भी थाने में की गई थी, लेकिन पदस्थ अधिकारी किसी तरह की कोई जांच-पड़ताल नहीं कर रहे थे. स्कूल प्रबंधक का यह भी कहना है कि प्रिंसिपल के पास इतने पैसे नहीं हैं कि रात के समय चौकीदार रख सकें.

ठंड के दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन जिस तरह से सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.