इंदौर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में चोरों ने एक सरकारी स्कूल को चोरी का निशाना बनाया. घटना सयोगितगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी स्कूल की है, जहां सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए प्रिंसिपल कक्ष में लगे ताले को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक्स इक्यूमेंट के साथ ही अन्य जरूरी दस्तावेज चुरा कर फरार हो गए. इसी के साथ स्कूल के पास स्थित एक दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया. फिलहाल घटना की शिकायत लेकर सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक दो दिनों तक थाने पर भटकते रहे, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले की शिकायत दो दिन बाद की, जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़े: ATM कटिंग गैंग का पर्दाफाश, 15 लाख कैश समेत गैस कटर बरामद
दिवार में छेद कर दिया वारदात को अंजाम
जिन अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, उन चोरों ने सरकारी स्कूल की दीवार में पहले छेद किया था, जिसके माध्यम से दुकान में प्रवेश किया गया. स्कूल प्रबंधक का कहना है कि, स्कूल में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. इसकी शिकायत पहले भी थाने में की गई थी, लेकिन पदस्थ अधिकारी किसी तरह की कोई जांच-पड़ताल नहीं कर रहे थे. स्कूल प्रबंधक का यह भी कहना है कि प्रिंसिपल के पास इतने पैसे नहीं हैं कि रात के समय चौकीदार रख सकें.
ठंड के दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती रहती हैं, लेकिन जिस तरह से सरकारी स्कूल को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.