इंदौर। शहर में कुछ युवकों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की फर्जी वेबसाइट कंपनी का दुष्प्रचार करने की कोशिश की है. युवको ने फर्जी वेबसाइट पर एक वीडियो वायरल कराया, जिसमें कहा गया कि कंपनी को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. मामले की जानकारी कंपनी के अधिकारियों को लगने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत प्रदेश के साइबर सेल में की है.
- कई लोगों ने खाना भी ऑर्डर किया
इस फर्जी वेबसाइट के झासे में आकर शहर के कई लोगों ने खाना भी ऑर्डर किया, लेकिन लोगों को कंपनी द्वारा कोई डिलीवरी नहीं की गई. फिलहाल इस मामले में साइबर सेल जांच कर रहा है और कंपनी को इसके पीछे प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर उन्हें बदनाम करने की साजिश होने का शक है.
करोड़ों खातों का फेसबुक डेटा हैकरों की वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध
- जांच के लिए यूट्यूब को लिखा पत्र
इस मामले की जांच के लिए यूट्यूब को भी पत्र लिखा गया है और वीडियो से संबधित जानकारियां मांगी गई हैं. प्रदेश साइबर सेल के एसपी जितेन सिंह ने कहा कि पता लगने पर पुलिस जल्द वीडियो अपलोड करने वालों तक पहुंच जाएगी. मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.