इंदौर। जिले के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां शादी के लिए एक पुलिसकर्मी की लड़की देखने आए युवक ने लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लड़की ने आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी उत्कृष्ट तिवारी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और खुद को खुद को सीआरपीएफ का जवान बताया था. जिस दिन वो लड़की देखने आया था, उस दिन लड़की, उसकी मां और छोटा भाई सरकारी कमरे में थे, जबकि पिता जी अपनी ड्यूटी में दूसरे जिले गए हुए थे. लड़की देखने के बाद आरोपी रात में उसी घर में रुका और दूसरे दिन घर की पेटी में रखे लाखों रुपये के जेवर और पांच हजार की नगदी लेकर फरार हो गया.
जब इस घटना के बारे में परिजनों को पता चला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने काफी खोजबीन करने के बाद आरोपी को लुधियाना में धर दबोचा. जिसके बाद आरोपी को इंदौर लाया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी जेवर बरामद कर लिए हैं और मामले की पूछताछ में जुटी हुई है.