इंदौर। इंदौर में लगातार ठगी की वारदात सामने आ रही है. वहीं अब ठगी की वारदातों को रोकने के लिए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है. वहीं ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरह से योजना बना रहे हैं. इसी कड़ी में बदमाशों ने कोविड-19 के रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से ठगी की वारदात की जा सकती है. इसी संभावना को देखते हुए राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक किया है.
ठगों से सावधान रहें
साइबर ठगों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इस बार कोविड-19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को शिकार बनाने के लिए कई फर्जी एप्लीकेशन आ गई है. इसको इंस्टॉल करने पर आपको आर्थिक और सामाजिक रुप से नुकसान पहुंचा सकते हैं. लोगों को इससे बचने के लिए राज्य साइबर सेल में एडवाइजरी जारी की है इसमें बताया गया है कि केवल आरोग्य सेतु एप पर ही वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करें. लुभावनी एप्लीकेशन को इंस्टॉल न करें. अगर इस तरह के एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया तो कई परमिशन अपने आप दे दी जाती हैं जिसमें आपका बैंक पासवर्ड s.m.s. फोटो और आपकी कांटेक्ट लिस्ट की जानकारी उन तक पहुंच जाती है.
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन गिरफ्तार, दो फरार
इससे आपको सामाजिक और आर्थिक दोनों नुकसान पहुंचा सकते हैं. आपकी कांटेक्ट लिस्ट के लोगों को एस एम एस कर उनसे ठगी भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपके फोटो और पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं. इससे बचने के लिए सरकार के आरोग्य सेतु एप का ही प्रयोग करें. कोई रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल करता है या एसएमएस करता है तो उस पर विश्वास न करें ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड ना करें ऐसा कोई एसएमएस आता है तो पुलिस को सूचना दें.
अलग अलग तरह से हो रही है ठगी
आरोपियों के द्वारा लगातार अलग-अलग तरह से ठगी की वारदातों की जा रही है और अधिकतर वारदातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से ही की जा रही है. फिलहाल ऐसी घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर राज्य साइबर सेल एडवाइजरी जारी करता है. फिलहाल एक बार फिर राज्य साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी कर शहर के रहवासियों को जागरूक किया है.